Site icon Prabha

आपके जीवन को बदल देने वाला निवेश!

एक सामान्य विचार ही आपको जीवन के अगले पाएदान पर पहुँचाने के लिए काफी होता हैI जहाँ भी आप कार्य करते हैं वहाँ के मालिक द्वारा आपको दिया गया वेतन आपके द्वारा अपने कार्य में शामिल किए गए मूल्य के आधार पर तय किया जाता हैI यह मूल्य अर्थशास्त्र के शब्दकोष का हिस्सा नहीं बल्कि ये तो नैतिकता एवं व्यावहारिकता का हिस्सा है जिसका अर्थ है कि ज़्यादा हासिल करने के लिए हमें अपनी कार्यकुशलता में और सुधार लाना चाहिएI इसके साथ ही हमें अपने कार्यक्षेत्र के प्रतिस्पर्धा को भी जानने की आवश्यकता होती है जिससे हम अपने आपमें और परिवर्तन लाएं और सफल बनेंI

एक सवाल जो अक्सर लोगों के दिमाग में रहता है कि उन्हें किसी कंपनी में अपना स्थाई करियर बनाने के लिए क्या करना चाहिए? ऐसे में इसका सिर्फ यही जवाब दिया जा सकता है कि हम अपनी रूचि का जो भी कार्य करें उसमें हम इतने कुशल बन जाएं, इतने ज्ञानी, परिपूर्ण और दक्ष बन जाएं कि कंपनी में आपकी तूती बोले व कंपनी आपके बिना चल ही न पाएI इसे ऐसे समझिए कि जहाँ भी आप कार्यरत हों आपको अनदेखा न किया जा सकेI

एक और सवाल जो बहुतों के मन में रहता है कि सर्वश्रेष्ठ कैसे बना जा सकता है? जब आप इस सवाल के जवाब को तलाशने की कोशिश में जुट जाएंगे तब आप स्वतः ही खुदके भीतर एक नई तरह की जागरूकता विकसित होते देख पाएंगेI सही जागरूकता हमें बेहतर चुनाव करना सिखाती है और बेहतर चुनाव से ही एक बेहतर परिणाम तक पहुंचा जा सकता है इसलिए अपने सीखने में निरंतर निवेश करना और खुदकी क्षमताओं का नियमित विकास करना एक समझदारी भरा तरीका हैI

आज की भागमभाग दुनिया में अक्सर कुछ लोग हमेशा यही रट लगाए रहते हैं कि वे बड़े ही व्यस्त हैं और उनके पास कुछ नया सीखने, जानने के लिए व अपनी कार्यकुशलता को और निखारने के लिए समय ही नहीं मिल पाताI लेकिन सच्चाई तो यही है कि ज्यादातर लोग सिर्फ व्यस्त लगने में ही अपना सारा समय लगा देते हैं, न कि वाकई में कार्य करने मेंI आप अगर कभी गौर करें तो दुनिया के सबसे सफल लोग भी अपने दिन के 24 घंटों में से हर दिन अपने लिए पढ़ने के लिए या फिर कोई ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स करने के लिए कम-से-कम एक घंटा तो नियमित रूप से निकाल ही लेते हैंI आपके पेशे में शीर्ष पर बैठा इंसान भी अपनी जगह पर बने रहने के लिए कुछ-न-कुछ नया रोज़ सीखता ही रहता है इसीलिए वो अपने स्थान पर बना हुआ हैI

हमारी कोशिश ऐसी होनी चाहिए कि हम व्यस्त लगने की बजाए व्यस्त बनने की ओर अपने कदम बढ़ाएंI खुदको निरंतर बेहतर बनाने के लिए सीखने पर निवेश किया गया समय हमें जीवनभर ब्याज़ दिलाता रहेगाI आज इंटरनेट पर ऐसे अनगिनत ऑनलाइन कोर्सेस मौजूद हैं जिनको आप घर बैठे सीखकर अपने क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं जो आपके जीवनपर्यंत काम भी आ सकते हैंI

इस कोरोना संकट में भी आपको धैर्य रखने की ज़रूरत हैI खुदपर किया गया विश्वास ही आपको हर चुनौती के लिए तैयार कर सकता हैI अपनी जिंदगी को संवारने के लिए आज ही अपना पहला कदम उठाईये और कुछ नया सीखने के लिए समय निकालिएI ये वक्त भले ही चुनौती भरा क्यों न हो पर हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि हम मानवजाति ने इससे भी भयंकर समय देखा है और उस पर विजय पाकर दिखाई है इसीलिए हम आज इस उन्नति तक पहुँच पाए हैंI अगर आप सफल लोगों की जीवनियाँ पढ़ें तो आप पाएंगे कि उनकी भी ज़िंदगी कम चुनौतिपुर्ण नहीं थी पर उन्होंने हार मानने से इंकार कर दिया था इसीलिए अगर आप गिर गए हैं, तो उठिए और आगे बढ़िएI ये समय पछतावे का नहीं, बल्कि गलतियों से सबक सीखकर आगे बढ़ने का हैI

ये हमेशा हमें ध्यान रखना चाहिए कि ये मिला हुआ समय हमारे लिए बहुत ही कीमती हैI अगर आप अपने समय की कीमत नहीं समझेंगे तो आने वाले कल में समय भी आपकी कीमत नहीं समझेगाI अतः समय के अनुसार खुदको ढालने का प्रयास करें और एक उच्चतम जीवन जीने का प्रयास करेंI

Exit mobile version