Site icon Prabha

BOLLYWOOD बैकग्राउंड का क्या है फायदा और नुकसान, जानिये किन सितारों को स्टारकिड् होने के बाद भी मिली नाकामयाबी!

बॉलीवुड में सेलिब्रिटीज के फिल्मी बैकग्राउंड के होने से कोई लाभ होता है या नहीं? यह सभी जानना चाहते हैं, हम उसी के कुछ पहलूओं के बारे में आपको बताएंगे।

बॉलीवुड में भाई भतीजावाद की बातें पिछले कुछ समय से काफी हो रही है। पहले इसे भाई भतीजावाद कहते थे, परंतु अब इसे नेपोटिज्म NEPOTISM नाम दिया गया है। बॉलीवुड के कुछ सितारे इस पर खुलकर बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ सितारे इस मुद्दे पर बोलने से बचते हैं।

फिल्मी बैकग्राउंड होने का लाभ है या नहीं?

इस बात में बिल्कुल शक नहीं कि अगर आप एक फिल्मी परिवार से है, तो आपको बॉलीवुड में एंट्री लेने में मदद मिलती है। ENTERTAINMENT INDUSTRY से जुड़े लोगों के परिवारवालों को इससे काफी मदद मिलती है। उन्हें इंडस्ट्री के DIRECTOR और PRODUCER से मिलने का मौका आसानी से मिल जाता है। जबकि जिनका बॉलीवुड में कोई नहीं होता है, उन्हें बहुत स्ट्रगल(STRUGGLE) करके बॉलीवुड में आने का मौका मिलता है। बॉलीवुड में ऐसे बहुत अभिनेता एवं अभिनेत्री है, जो बिना किसी के मदद के इंडस्ट्री में सक्रिय एवं सफल हैं।

बॉलीवुड में गॉडफादर का प्रचलन क्या है?

SALMAN KHAN को BOLLYWOOD का GODFATHER बोला जाता है, क्योंकि उन्होंने कई सितारों को अपने फ़िल्मों से ब्रेक दिया है। परंतु सलमान द्वारा लॉन्च हुए ज्यादातर स्टार्स उनके दोस्त या परिवार के बच्चे होते हैं, लेकिन सलमान ने न्यूकमर्स को भी चांस दिया है। अगर बॉलीवुड में सलमान के मदद से सबसे ज्यादा किसी को सफलता हासिल हुई थी, तो वह कैटरीना कैफ थी। KATRINA कई बार यह बोल चुकी की आज वह जो भी है, वह सिर्फ और सिर्फ SALMAN की वजह से हैं।

बॉलीवुड में जान पहचान से कामयाबी मिल जाती है?

ऐसा बिल्कुल नहीं है। आप किसी फिल्मी परिवार से हैं या आपकी कोई जान पहचान है, तो आपको सफलता मिलेगी ही।

बॉलीवुड में जान पहचान होने से सिर्फ ब्रेक आसानी से मिल जाता है, लेकिन नाम खुद से बनाना पड़ता है। अगर किसी सुपरस्टार का बच्चा फिल्मों में लांच होता है, तो लोगों को उस स्टार किड्स से काफी उम्मीदें होती हैं। अगर स्टार किड्स उम्मीदों पर खरा न उतरे तो दर्शक उस नकार देते हैं।

फिल्मी परिवार के वह सितारे जो एक्टर के तौर पर सफल नहीं हुए!

अक्षय खन्ना

अक्षय खन्ना (AKSHAY KHANNA) बॉलीवुड के वेटरन अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं, लेकिन अक्षय अपने पिता की तरह बॉलीवुड में बड़ा नाम नहीं बना पाए थे। अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत 1997 के फिल्म ‘हिमालय पुत्र’ से की थी, लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई । फिर अक्षय अन्य कुछ फिल्मों में नजर आए। परंतु सफ़लता नहीं मिली और उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया।

अरबाज खान और सोहेल खान

ARBAAZ KHAN और SOHAIL KHAN बॉलीवुड के मशहूर राइटर SALIM KHAN के बेटे हैं और सलमान खान के छोटे भाई हैं। परंतु सोहेल और अरबाज दोनों ही बॉलीवुड में एक अभिनेता के रूप में सफल नहीं हो पाए, जबकि SALMAN बॉलीवुड में आज भी राज करते हैं। ऐक्टर सलमान ने भी बहुत कोशिश की थी कि उनके भाई भी बॉलीवुड में कामयाब हो जाए, लेकिन सलमान इसमें नाकाम रहे थे।

तनीषा मुखर्जी

तनीषा मुखर्जी(TANISHA MUKHERJEE) वेटरन एक्ट्रेस तनूजा मुखर्जी(TANUJA MUKHERJEE) की छोटी बेटी है और काजोल की छोटी बहन है। तनीषा ने भी बॉलीवुड में शानदार एंट्री ली थी, लेकिन वह काजोल की तरह सफल नहीं हो पाई थी। फिर उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली। हालांकि TANISHA ने छोटे पर्दे के रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया था, लेकिन इसके बाद भी उनके कैरियर मे कोई बदलाव नहीं आया।

अथिया शेट्टी

अथिया शेट्टी(ATHIYA SHETTY) बॉलीवुड के अभिनेता सुनील शेट्टी(SUNIEL SHETTY) की बेटी है। आथिया (ATHIYA) को सलमान ने अपनी फिल्म हीरो से लांच किया था। आथिया ने अपने करियर की शुरुआत बड़ी फिल्म HERO से की थी, लेकिन वह दर्शकों के दिल में अपनी जगह नहीं बना पाई। फिल्म HERO के बाद भी आथिया ने कुछ आइटम सोंग्स की थी, लेकिन वह बड़े पर्दे पर खास नहीं चली।

नेपोटिज्म का मुद्दा किसने उठाया?

नेपोटिज्म(NEPOTISM) के मुद्दे को सबसे ज्यादा तूल एक्ट्रेस कंगना रनौत(KANGNA RANAUT) ने दिया है। दरअसल KANGNA करण के शो पर पहुंची थी, तो उन्होंने करण जौहर पर इल्जाम लगाया था कि करण नेपोटिज्म यानी भाई भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं। हालांकि करण ने इस आरोप को मानने से साफ इनकार कर दिया था। अगर कहा जाए तो तब से ही कंगना रनौत और करण जौहर में अनबन शुरू हुई है। बता दें KANGNA अपने दम पर बॉलीवुड में आई हैं। उन्हें ऐसा लगता कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म नहीं होना चाहिए। सबको बराबर चांस मिलना चाहिए।

Exit mobile version