Site icon Prabha

क्या हुआ था जब पिता राज कपूर के कारण स्कूल से निकाले गए थे ऋषि कपूर?

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋषि कपूर भले ही आज इस दुनिया में न हो, लेकिन उनका बॉलीवुड में दिया गया योगदान हमेशा दर्शकों को याद रहने वाला है। उन्होंने अपने कैरियर में १०० से अधिक फिल्मे की थी, जिसमे अधिकतर फिल्मे सुपरहिट हुई थी। बता दे ऋषि ने अपने कैरियर की शुरुआत चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में की थी। उन्होंने अपने पिता राज कपूर द्वारा बनाई गई साल 1970 की क्लासिक फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ में राज कपूर के बचपन का किरदार निभाया था, जिसे स्कूल में अपनी टीचर से प्यार हो जाता है। ऋषि को इस फिल्म के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का राष्ट्रीय पुरुस्कार भी मिला था, जिसे राज कपूर ने अपने पिता पृथ्वी राज कपूर के नाम समर्पित किया था।

फिल्म मेरा नाम जोकर के शूटिंग के दौरान ऋषि कपूर को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। यहाँ तक की उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया, था जिसके बाद राज कपूर को मिन्नते करके दुबारा ऋषि का स्कूल में दाखिला कराना पड़ा था।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साल 1970 में दो महीनों तक लगातर ऋषि को फ़िल्म की शूटिंग करनी थी, जिस वजह से वो स्कूल नहीं जा पा रहे थे और उसी वर्ष उन्हें अपनी बोर्ड की परिक्षा देनी थी, लेकिन वो पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे थे, जिस वजह से स्कूल के टीचर ऋषि से काफी नाराज हो जाया करते थे। ऋषि फिर भी फिल्म में ही व्यस्त होते थे, जिससे गुस्सा होकर स्कूल प्रबंधन ने ऋषि को स्कूल से निकाल दिया। वही जब राज कपूर को ये सब पता चला था, तब वो चौक गए। उन्होंने ऋषि के स्कूल जाकर काफी मिन्नते की तब जाकर दुबारा अभिनेता का उसी स्कूल में एडमिशन हुआ था।

वही फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ उस साल की क्लासीक फिल्म थी, लेकिन इस फिल्म ने बिजनेस अच्छा किया था, जिस वजह से राज कपूर पर कर्जा बढ़ गया था, लेकिन उनका कर्जा उनके ही बेटे ऋषि ने अपनी दूसरी फिल्म से उतार दिया था। जी हां ऋषि इस बार बाल कलाकार के बजाय १९७३ में फिल्म ‘बॉबी’ के जरिये इंडस्ट्री में कदम रख रहे थे। इस फिल्म के लिए भी राज कपूर ने लाखों रूपए लिए थे, लेकिन इस बार उनका सारा क़र्ज़ इस फिल्म के कमाई से उतर गया था।

दरअसल बॉबी साल 1973 की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। इस फिल्म में ऋषि और डिंपल कपाडिया की जोड़ी ने तहलका मचा दिया था। दोनों सितारे रातों रात सुपरस्टार बन गए। इसी फिल्म के जरिए बॉलीवुड को अपन पहला चॉकलेटी बॉय हीरो मिला था। इस फिल्म के बाद ऋषि ने कई सुपरहिट फिल्मे दी थी। जैसे अमर अकबर अंथोनी, सागर, कुली, दीवाना और कभी कभी।

Exit mobile version