Site icon Prabha

क्या हुआ था ऐसा की BOLLYWOOD SUPERSTAR की बातें सुनकर पाकिस्तान पीएम ने अभिनेता को कर दिया था हमेशा के लिए बैन?

बॉलीवुड अभिनेता फिरोज खान (FEROZ KHAN) इंडस्ट्री का एक बहुत बड़ा नाम थे। उन्होंने कम समय में फिल्मों की दुनिया में अपना बड़ा नाम बनाया था। उन्हें 80 के दशक में मोस्ट स्टाइलिस्ट सुपरस्टार भी कहा जाता था। सन 1939 में बंगलुरु(BANGLORE) में जन्मे फिरोज बॉलीवुड(BOLLYWOOD) में हमेशा अपने बेबाक बयान के लिए जाने जाते थे। उन्होंने कभी भी अपनी बात रखने में हिचकिचाहट नहीं कि थी। शायद इसी वजह से उन्हें कई फिल्मों में बोल्ड रोल भी ऑफर हुए थे।

आज हम आपको फिरोज खान से जुड़ा हुआ एक बेहद मजेदार किस्सा बताने वाले हैं, जिसे जानकर हर एक हिंदुस्तानी को गर्व होगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह किस्सा साल 2006 का है, जब फिरोज खान के एक बयान से पूरा पाकिस्तान हिल गया था और तब पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ ने अभिनेता फिरोज के पाकिस्तान आगमन पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।

दरअसल साल 2006 में फिरोज खान फिल्म TAHMAHAL को प्रमोट करने के लिए पाकिस्तान पहुंचे थे, जहां उन्होंने कई मीडिया संस्थाओं के साथ इंटरव्यू किया था। इसी दौरान जब फिरोज से भारत पर कोई तीखी टिप्पणी की गई, तो यह बात अभिनेता से कतई बर्दाश्त नहीं हुई कि उनके देश के बारे में कोई कुछ भी बोले, जिसके बाद फिरोज ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए पाकिस्तान (PAKISTAN) की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा, मुझे गर्व है, मैं एक इंडियन हूं। इंडिया एक धर्म-निरपेक्ष देश है। हमारे यहां मुस्लिम भी तरक्की कर रहे हैं, जो पाकिस्तान में नहीं हैं। हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं, जबकि प्रधानमंत्री सिख है। पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था, लेकिन देखिए कैसे यहां मुसलमान ही मुसलमान को मार रहा है।”

हम आपको बता दें फिरोज खान के बयान से भारत में उनकी काफी चर्चा हुई थी और भारतीयों का सीना गर्व से फूल गया था। परंतु जब इस बयान की जानकारी पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री परवेज मुशर्रफ को मिली तो उन्होंने फिरोज खान के पाकिस्तान आगमन पर हमेशा के लिए प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि तब FEROZ के बयान के बारे में य़ह खबरें सामने आई कि जब उन्होंने यह बयान दिया था, तब वह नशे में थे। परंतु सच्चाई क्या थी, य़ह कोई नहीं जानता है, लेकिन फिरोज के इस बयान ने साल 2006 में सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी थी। बता दें FEROZ KHAN का फेफड़ों की बीमारी से 27 अप्रैल 2009 को निधन हो गया था।

Exit mobile version