Site icon Prabha

प्रधानमंत्री से जुड़ी 10 जानी-अनजानी बातें

Attribution: Kremlin.ru [CC BY 4.0 (https://creativecommons.org/licenses/by/4.0)]

Attribution: Kremlin.ru [CC BY 4.0 (https://creativecommons.org/licenses/by/4.0)]

यूं तो विश्व में कई ऐसे राजनेता है जिन्होंने हर स्तर पर खुद की एक अलग पहचान बनाई है लेकिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोहा इस समय पूरी दुनिया मान रही है। लोकप्रियता के मामले में नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी काफी आगे है। पिछले पांच सालों में अंतरराष्ट्रीय नेता बनकर उभरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)को लगभग हर देश अपने सर्वोच्च सम्मान से नवाज़ चुका है। लोकप्रियता के अलावा मोदी के साहसी निर्णयों के भी कई देश कायल हो चुके है।

तीन तालाक के बाद हाल में जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म करने वाले नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया था कि उन्हें कुशल राजनेता क्यों माना जाता है। 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी अपना 69वां जन्मदिन मनाने जा रहे है।

आइये, आज उनके जन्मदिन के अवसर पर हम उनके जीवन से जुडी कुछ ख़ास बातें आपको बताते हैं-

1. आप में से बहुत काम लोग जानते होंगे कि मोदी जी को 6 भाषाओ का ज्ञान है। इनमे से हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती और मराठी में उन्हें लिखना एवं पढ़ना दोनों आता है, जबकि पंजाबी और बांग्ला भाषा वो बहुत अच्छे से समझ लेते हैं।

2. नरेंद्र मोदी को अपने स्कूल के समय से ही रंगमंच (Theatre) का शौक रहा है। वास्तव में वो बहुत अच्छे नाटककार हैं। दरअसल रंगमंच से जुड़ने के पीछे का कारण उनके स्कूल से जुडी एक टूटी दीवार थी जिसकी मरम्मत करवाने हेतु पैसे इकट्ठे करने थे। और उस समय वो पैसे एक रंगमंच के द्वारा इकट्ठे किये गए थे।

3. बचपन से ही नरेंद्र मोदी की किताबों से दोस्ती बहुत गहरी रही है। उनके घर के पास जो लाइब्रेरी थी, जहाँ वो कई बार सुबह 10 बजने से पहले ही पहुंच जाते थे और उसके खुलने का इंतज़ार करते थे। उसके बाद पूरे दिन वो वहां बैठकर किताबे पढ़ा करते थे और शाम को 5 बजने के बाद जब लाइब्रेरी बंद होती, तब ही बाहर आते थे।

4. मोदी की याददाश्त बहुत तेज़ है। वो एक बार जिस किसी से भी मिल लेते हैं, फिर कभी उसका नाम और शक्ल नहीं भूलते। गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के बाद जब वह एक बार 40 अफसरों से मिले थे तो उन्होंने सिर्फ एक बार मिलने के बाद ही सबसे उनका नाम लेकर बात की थी। इस प्रसंग ने उन अफसरों को चौंका के रख दिया था।

5. शुरू से ही मोदी VIP culture के बिलकुल ख़िलाफ रहे हैं। ऐसा कई जगहों पर देखा गया है जब उन्होंने VIP culture को ना कहा है। अभी हाल में ही जब मोदी रूस दौरे पर गए थे, उस दौरान एक कार्यक्रम में उन्हें उद्योगपतियों के साथ मंच साझा करना था। जब मोदी मंच पर पहुंचे तब उन्होंने देखा की वहां उनके बैठने के लिए बाकि लोगों से इतर विशेष व्यवस्था की गई है। उन्होंने बिना देर किये वहां से सोफे को हटवाकर सिर्फ कुर्सी रखवाई और सब के साथ बैठ गए।

6. नरेंद्र मोदी शुरुआत से ही सेहत के प्रति काफी सजग रहते हैं। वे आज भी प्रतिदिन सुबह 5 बजे उठते हैं और योगाभ्यास करते हैं। इसके अलावा मोदी दिन में 2 बार meditation भी करते हैं।

7. क्या आप जानते हैं मोदी जी कुशल वक्ता होने के साथ-साथ बहुत अच्छे कवि भी हैं। उन्होंने कई कविताएं लिखी हैं और समय-समय पर अपनी रचनाओं को साझा भी किया है।

8. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोदी को सिनेमा देखना और गाने सुनना शुरू से ही पसंद रहा है। लेकिन अपनी व्यस्तताओं के चलते वह इन सबके लिए समय नहीं निकाल पाते। उनके पसंदीदा गानों में से एक ‘नाम’ फिल्म का ‘चिट्ठी आयी है’ गाना है जिसे वे काफी पसंद करते हैं। इसके अलावा देशभक्ति की फिल्में भी उन्हें काफी पसंद आती हैं जिनमें से एक ‘LoC कारगिल’ है।

9 . नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते हैं। यहां तक कि उन्हें अपना नाम नरेंद्र सुनना भी बहुत अच्छा लगता है क्यूंकि स्वामी विवेकानंद का नाम भी नरेंद्र नाथ दत्ता था। उन्हीं को आदर्श मान मोदी सन्यांस के लिए निकल पड़े थे।

10. मोदी को तैराकी के अलावा क्रिकेट और पैराशूट जंपिंग का भी शौक है। वैसे प्रधानमंत्री मोदी को रोमांचक ट्रिप बहुत पसंद है। 68 की उम्र में जिम कॉर्बेट के जंगलो में बेयर ग्रिल्स के साथ man vs wild कर आना कोई सहज बात नहीं है।

तो यह रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जुडी कुछ बेहद खास बातें जो बहुत कम लोग ही जानते हैं। और अब आप उनमे से एक हैं।

Exit mobile version