Site icon Prabha

कृपया यह आर्टिकल ना पढ़ें, इसमें आपके लायक कुछ नहीं है…

मैंने कुछ लाइनों का एक लेख लिखा है, लेकिन मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपया इसे ना पढ़ें। कोई भी लेख पढ़ने के पीछे हमारा एक उद्देश्य होता है, लेकिन इस लेख में आपको किसी भी प्रकार की जानकारी या मनोरंजन नहीं मिलेगा। इसलिए मैं आपसे कह रहा हूँ कि आप यहीं पर रूक जाइए और आगे मत पढ़िए क्योंकि इसमें आपके लायक कुछ भी नहीं है। इसे पढ़कर आप केवल अपना वक्त बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं।

अरे आप मेरी बात क्यों नहीं मान रहे, जब मैं आपको बता रहा हूँ कि इस पूरे लेख में आपके काम का कुछ भी नहीं है, फिर भी आप इसे पढ़े जा रहे हैं। इसे पढ़ने के पीछे यकीनन आपकी उत्सुकता है कि शायद आगे कुछ काम का लिखा होगा। जिज्ञासु होना अच्छी बात है, लेकिन यह उत्सुकता आप कुछ अच्छी बाते जानने के लिए इस्तेमाल करें तो बेहतर रहेगा। मैं आपसे अब भी कह रहा हूँ कि आप अपना सारा काम छोड़कर बेकार में ही इसे पड़ रहे हैं।

मेरे कई बार मना करने के बावजूद भी आप इसे निरंतर पढ़े जा रहे हैं। इसे पढ़ने में आपने अपनी ज़िन्दगी के कुछ मिनट यूं ही बर्बाद कर दिए। ज़िन्दगी का हर क्षण बेहद कीमती है। शास्त्रों में लिखा है कि दुनिया की सारी संपत्ति और धन-दौलत से कहीं ज्यादा बेशकीमती है आपकी ज़िन्दगी का एक क्षण। क्योंकि आपके पास चाहे कितनी भी दौलत क्यों ना हो, लेकिन आप अपनी बीती हुई ज़िन्दगी का एक क्षण भी नहीं खरीद सकते।

आपने आधा लेख पढ़ लिया है, लेकिन बताइये क्या आपको कुछ काम का मिला अभी तक… नहीं ना। इसलिए अब भी मैं आपसे यही कहूंगा कि इसे आगे ना पढ़ें। लेकिन आप तो मेरी बात सुन ही नहीं रहे है और आगे बढ़े जा रहे है। यदि आपको मेरी बात सुननी ही नहीं है तो फिर मेरा यह लेख क्यों पढ़ रहे है। इस बात से यह तो साफ हो जाता है कि आप बहुत ही जिद्दी और हठी है। इसके अलावा जो काम करने के लिए आपको मना किया जाए, वह आप अवश्य ही करेंगे।

पढ़ते-पढ़ते आप इस लेख के अंतिम चरण में आ गए है, लेकिन अब भी मैं आपसे वही बात पूछना चाहूंगा कि इसे पढ़कर आपको अभी तक कुछ हासिल हुआ क्या? अगर नहीं तो अब भी इसे बंद कर दीजिए। लेकिन आपने तो जैसे कसम खा रखी है कि यह लेख पूरा पढ़कर ही दम लेंगे। यदि मैंने वास्तव में कोई अच्छी जानकारी शेयर की होती तो शायद आप इसे पूरा ना पढ़ते, लेकिन इस तरह के फिज़ूल बाते पढ़ने के लिए आपके पास कितना खाली वक्त है।

मेरे लाख बार मना करने के बाद भी आपने आखिरकार इसे पूरा पढ़ ही लिया। मुझे पता है कि इसे पढ़कर आपको कुछ हासिल नहीं हुआ और आपने केवल अपना वक्त की बर्बादी की है। लेकिन साथ ही मुझे खुशी भी हो रही है कि आपको यह लेख पसंद आया है तभी तो आपने इसे अंत तक पढ़ा है। और यदि आपको वास्तव में यह लेख अच्छा लखा है तो बस एक बार मुस्कुरा दें। आपके मुस्कुराने से मेरा यह लेख लिखना सार्थक हो जाएगा।

Exit mobile version