Site icon Prabha

जानिए वो किस्सा जब संगीतकार GULSHAN KUMAR ने 10 करोड़ रुपये देने के बजाय माता का भंडारा खिलाने की बात बोल दी!

बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार गुलशन कुमार के निधन को काफी समय हो चूका है। परन्तु उनके गाने आज भी लोगो के मन में बसे हुए है। अभी पिछले दिनों बॉलीवुड के संगीतकार के श्रवण राठौड़ की कोरोना से मृत्यु हो गई थी, जिस वजह से लोगो को एक बार फिर से गुलशन कुमार की याद आ गई, क्योंकि नादिम-और श्रवण की जोड़ी को बॉलीवुड में पहचान गुलशन कुमार के कारण मिली थी। बता गुलशन कुमार की मृत्यु साल १९९७ में हुई थी, जब वो भगवान् शिव की पूजा करने हेतु मंदिर गए थे और उन्हें मंदिर के बाहर अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सालेम के गुर्गे ने गोलियों से छन्नी करके उनकी हत्या कर दी, जिसके बाद पूरा बॉलीवुड सदमे में चला गया था और सितारों के मन में अंडरवर्ल्ड को लेकर भय बैठ गया था।

खबरों के अनुसार आज T-series का देश में बड़ा नाम है, जिसे GULSHAN KUMAR के बेटे भूषण कुमार द्वारा चलाया जाता है। इसे स्थापित करने में गुलशन को काफी समय लगा था। बता दे गुलशन को बचपन में गानों का कुछ खास शौख था नही। लेकिन जब उनके पिता ने रिकॉर्डिंग और कैसेट रिपेयर करने की दूकान खोली तो अचानक गुलशन की दिलचस्पी फ़िल्मी गानों में लग गई। वो दरियागंज में जूस बेचने के साथ ही साथ गाने के बोल भी लिखा करते थे। वही जब वो बड़े हुए तो उन्होंने DELHI से सटे NOIDA में छोटा सा रिकॉर्डिंग स्टूडियो खोल दिया। फिर क्या था देखते देखते वो रातो रात संगीत के दुनिया में बड़ा नाम बन गए और पुरे परिवार के साथ मुंबई आकर बस गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनकी सफलता ऐसी थी की उनके गाने हर फिल्म में जरुर बजा करते थे। इसी बीच अंडरवर्ल्ड भी गुलशन कुमार की पॉपुलैरिटी के बारे में जान चूका था, जिस वजह से डॉन अबू सलेम गुलशन कुमार के पीछे पर गया। वही उनसे फ़ोन पर EXTORTION MONEY माँगा करता था, लेकिन गुलशन हमेशा नज़रंदाज़ कर दिया करते थे।

मिली जानकारी के अनुसार मशहूर राइटर हुसैन जैदी ने अपनी किताब MY NAME IS ABU SALEM में गुलशन कुमार का जिक्र करते हुए बताया था की जब डॉन अबू सलेम ने गुलशन से १० करोड़ रूपए रंगदारी मांगी थी, तो गुलशन कुमार ने हँसते हुए कहा था की “इतने में तो मैं माता का भंडारा करा लूँगा”।बता दे जैदी के किताब के अनुसार अबू सलेम को गुलशन का यह टेढ़ा जवाब पसंद नही आया था और उसने १२ अगस्त १९९७ को अपने दो शार्प शूटर को मंदिर के बाहर गुलशन की हत्या करने के लिए भेज दिया था। जब गुलशन पूजा करने के लिया मंदिर आए तो हत्यारों ने एक बाद एक गोलिया चलाकर उनकी बेहरमी से हत्या कर दी। बता दे इस हत्या से कई महीनो तक बॉलीवुड में सन्नाटा छाया हुआ था।

हम आपको बता दे गुलशन कुमार के हत्या को लेकर कई तरह की खबरे सामने आई थी। जिसमे से एक खबर यह भी थी की नदीम श्रवण में से नदीम ने ही गुलशन की सुपारी अबू सलेम को दी थी, क्योकि वो गुलशन से जलते थे और उन दोनों के बीच में विवाद भी चल रहा था। हालांकि सचाई क्या है, ये कोई नही जनता है। परन्तु गुलशन कुमार के निधन से BOLLYWOOD को काफी नुक्सान हुआ। साथ ही वो अपने पीछे बेटे भूषण बेटी, तुलशी और खुशाली को छोड़ के चले गए, जो आज इंडस्ट्री में उनके विरासत को आगे बढ़ाने का काम कर रहे है।

Exit mobile version