Site icon Prabha

“जानिए भारत की 5 सबसे खूबसूरत जगह” जिंदगी में एक बार जरूर घूमे

जब खूबसूरत जगहों का जिक्र आता है तो कई लोगों के मन में विदेश का ख्याल आता है. लेकिन भारत देश में भी कई खूबसूरत और दिलकश जगहें हैं. अगर घूमने की चाहत हैं तो यकीनन जिंदगी में एक बार इन जगहों की सैर जरूर करने जाएं. भारत की इन जगहों को देखने के बाद आपका मन खुश हो जाएगा. यहां जानिए- भारत की सबसे खूबसूरत और बेहतरीन जगहों के बारे में.

मसूरी

मसूरी अपने नगर की खूबसूरती के लिए मशहूर है मसूरी पहाड़ों की रानी के रूप में लोकप्रिय है 2000 मीटर और देहरादून से परे 35 किमी की ऊंचाई पर। यह दक्षिण में हिमालय हिम पर्वतमाला उत्तर-पूर्व और दून घाटी, रुड़की, सहारनपुर और हरिद्वार के लिए एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है। यहां पर लोग दूर-दूर से आते हैं घूमने के लिए |

लद्दाख

अगर खूबसूरत पहाड़ों के बीच समय बिताना पसंद करते हैं, तो यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है. चारों तरफ भूरे और बर्फ से ढके पहाड़ देखने को बनते हैं. यहां कई एडवेंचर्स चीजें की जा सकती हैं, जैसे हाइकिंग, क्लाइम्बिंग और कैंपिंग का भी आनंद उठा सकते हैं करीब 18 -20 किलोमीटर की दूरी पर गुरुद्वारा पत्थर साहिब है जोकि गुरुनानक देव जी की याद में बनाया गया था। लेह लद्दाख में आप शांति सपूत , लेह मार्किट और बहुत सी खूबसूरत जगहों का नजारा ले सकते है।

ऑली

उत्तराखंड में स्थित ओली सचमुच देखने लायक जगह है ये एक ऐसी टूरिस्ट जगह है जहां पर आप मुलायम कपास जैसी बर्फ का मजा ले सकते है
5 से 7 किलोमीटर में फैला ओली प्राकृतिक सुंदरता को संजोए हुए है जहाँ पर आप वादियों की ठंडी हवा , सुनहरा मौसम, बर्फ से ढकी पहाड़ियाँ को देकर अचंभित और खुशनुमा महसूस करेंगे।

युमथांग वैली

सिक्किम वैसे तो अपने आप में ही बहुत खूबसूरत जगह है, लेकिन युमथांग वैली के दिलकश नजारों की बात ही अलग है इस जगह को ‘वैली ऑफ फ्लावर्स’ भी कहा जाता है. युमथांग वैली समुद्र तल से करीब 3,564 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां के खूबसूरत नजारों का लुत्फ उठाने देश-विदेश से पर्यटक यह.आते हैं. यहां पर मनमोहक झीलें हैं, जो पर्यटकों को कश्मीर का अहसास कराती हैं.

टी गार्डन हिल ऑफ मुन्नार

केरल सिर्फ खूबसूरत बीच के लिए ही नहीं, बल्कि मुन्नार के लिए भी जाना जाता है. मुन्नार बहुत ही खूबसूरत जगह है. केरल के मुन्नार में देखने लायक है टी गार्डन. यह जगह समुद्री तट से लगभग 7000 फीट ऊंचाई पर स्थित है. यहां चारों तरफ फैली हरियाली और प्राकृतिक के खूबसूरत नजारें लोगों के मन को मोह लेते है |

Exit mobile version