Site icon Prabha

क्या ऋषभ पंत को टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल करना सही विकल्प?

क्रिकेट की दुनिया में हर साल कई ऐसे क्रिकेटर्स कदम रखते है जो अपने प्रदर्शन से बेहद ही कम समय में अपने
खेल का लोहा मनवा लेते है। उनके प्रदर्शन और खेलने का अंदाज इतना अलग होता है कि टीम को निरंतर खराब प्रदर्शन करने के बाद भी उन्हें अपने साथ लेकर चलना पड़ता है। भारतीय युवा क्रिकेटर ऋषभ पंत का नाम उन चुनिंदा खिलाडियों में से एक है। ऋषभ ने 2017 के आईपीएल सीज़न में अपनी बल्लेबाज़ी से हर किसी को इतना प्रभावित किया कि उन्हें 2018 में वनडे और टेस्ट टीम में भारत की तरफ से पर्दापण करने का मौका मिला।

हालांकि पंत 2017 में टी-20 डेब्यू कर चुके थे लेकिन उनकी शुरुआत उस समय कुछ खास नहीं रही थी। टी-20 में
फेल होने के बाद पंत ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में टेस्ट शतक जड़ कर बता दिया कि भारत को धोनी के बाद एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज मिलने वाला है जो शायद लंबे समय तक टीम के साथ रहे। लेकिन अब यही ऋषभ पंत टीम प्रबंधन की सबसे बड़ी चिंता बन गए है। पिछले कुछ समय से उनका बल्ला शांत है। टेस्ट टीम से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या पंत को अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम का हिस्सा होना चाहिए या नहीं?

पंत की बात करें तो उनका चर्चा में रहना इसलिए भी जायज़ है क्योंकि वह एक विकेटकीपर होने के साथ एक विस्फोटक बल्लेबाज भी है। एक मैच को पंत अकेले दम पर जिता सकते है। भारतीय क्रिकेट को भी पंत जैसा विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज कभी नहीं मिला। यही कारण है कि चयनकर्ता हर दौरे और सीरीज में पंत को टीम के। साथ जरूर रखते है, जो कई मायनों में गलत नहीं है। पंत किस शैली के खिलाड़ी है ये हर कोई जानता है। समय के साथ उनकी बल्लेबाज़ी और खेलने के अंदाज़ में जरूर बदलाव आएगा। पंत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में शामिल कर के टीम ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है। अब पंत को अनुभव और धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी कर ये साबित करना होगा कि अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए वो पूरी तरह से तैयार है।

Exit mobile version