Site icon Prabha

कैसे जानें दूसरों के मन की बात…

हैलो दोस्तों।

दोस्तों, सामने वाले व्यक्ति के मन की बात जानना अपने आप में एक कला है। सामने वाले व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है, और आपकी बात की वह क्या प्रतिक्रिया देगा यह जान लेना हाजिरजवाबी से कम नहीं है। जो व्यक्ति इस कला में महारत हासिल कर लेता है वह जीवन के हर क्षेत्र में कामयाब हो जाता है। और जीवन की हर परिस्थिति को मोड़कर अपने अनुरूप डाल सकता है। हर व्यक्ति चाहता है कि जिससे वह मिलने वाला है, वह क्या चाहता है। उसके विचारों को अगर आप पहले ही जान ले तो निश्चित ही वह आपसे प्रभावित हो जाएगा। दूसरों के मन की बात जानने के लिए जरूरी है कि आप अपने मन को शांत एवं स्थिर रखें। आपका पूरा ध्यान उस व्यक्ति की बातों, उसके हाव- भाव उसके बोलने के ढंग के ऊपर होना चाहिए। अगर आपका ध्यान थोड़ा सा भी इधर उधर हुआ तो आप सामने वाले व्यक्ति का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे। सबसे पहले तो यह जानना जरूरी है कि सामने वाले व्यक्ति पर नजर कैसे रखनी है।

अगर आप उस व्यक्ति की मनोस्थिति को जानना चाहते हैं तो उसके हाव-भाव, उसकी शारीरिक चेष्टाओं को ध्यान से देखें। अगर उस व्यक्ति के हाव-भाव, शारीरिक चेष्टा शांत एवं मधुर है और वह आपकी बात को ध्यानपूर्वक सुन रहा है, इसका मतलब है कि उसे आपकी बात पसंद आ रही है और वह सकारात्मक प्रतिक्रिया देने वाला है। लेकिन अगर उसके चेहरे पर गंभीरता के भाव है, आंखों और शारीरिक चेष्टाओं में अस्थिरता है तो समझ लीजिए कि वह आपकी बात की नकारात्मक प्रतिक्रिया देने वाला है। इसका मतलब वह व्यक्ति आपकी बात से बिल्कुल सहमत नहीं है। अगर सामने वाले व्यक्ति की आंखों की भौहें चढ़ी हुई हो और उसके चेहरे के हाव-भाव उग्र दिखाई दे, इसका मतलब साफ है कि सामने वाले व्यक्ति को आपकी बात पर गुस्सा आ रहा है और उसकी प्रतिक्रिया में भी उसका गुस्सा झलकेगा। तो इस प्रकार आप सामने वाले के हावभाव देख अपनी बातों में बदलाव कर उसकी प्रतिक्रिया को अपने अनुरूप मोड़
सकते हैं। इसमें आपको थोड़ा समय लगेगा लेकिन कुछ दिनों के बाद आप निश्चित ही दूसरों की प्रतिक्रिया जान, अपने व्यवहार में बदलाव कर उसकी प्रतिक्रिया में सकारात्मकता ला सकते हैं। इसलिए दूसरों के मन की बात जानने वाला व्यक्ति निश्चित ही जीवन में सफलता हासिल करता है।

सामने वाले व्यक्ति के हावभाव और शारीरिक चेष्टा के अलावा उसके व्यवहार और बात करने का तरीका भी इस बात के संकेत देते हैं कि उसके मन में क्या चल रहा है। यदि सामने वाले व्यक्ति का व्यवहार विनम्र और सकारात्मक है तो वह आपको निश्चित ही सम्मान की नज़रों से देखता है। लेकिन अगर सामने वाले व्यक्ति आपकी हर बात बीच में ही
काट देता है, बात-बात पर आप से बहस करता है तो समझ जाइए कि वह व्यक्ति आप पर विश्वास नहीं करता और खुद को आप से श्रेष्ठ समझता है। ऐसे व्यक्तियों से कोई डील ना करना आपके लिए बेहतर रहेगा और उनसे दूरी बनाए रखने में ही भलाई है।

तो दोस्तों अब आप जान गए हैं कि सामने वाले व्यक्ति के मन की बात कैसे जानी जाती है अगर आप इस कला में कुशल हो जाते हैं तो जीवन के किसी भी मोड़ पर आपको मार नहीं झेलनी पड़ेगी और निश्चित ही आपको सफलता हाथ लगेगी।

Exit mobile version