Site icon Prabha

आठ साल बड़ी फराह ने आनन फानन में की थी शिरीष कुंद्रेर से तीन बार शादी, तोड़ी थी उम्र और धर्म की दीवार

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान इंडस्ट्री में अपनी मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर हैं, लेकिन बहुत कम ही लोग जानते हैं कि फराह खान की निजी जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव समेत दिलचस्प रही है। फराह ने बहुत मेहनत से इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया था, लेकिन जब वह अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रैंड शिरीष कुंद्रेर से शादी कर रही थी, तब हर ओर यही कहा जाता था कि आखिर फराह की लव स्टोरी शुरू कब हुई और उन्होंने शादी का फैसला भी कर लिया और वो भी एक हिन्दू लड़के से।

बता दे फराह ने साल 2004 में शिरीष संग शादी की थी और अपनी शादी के बाद एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि आखिर उनकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई और उन्होंने एक हिंदू लड़के से शादी करने का फैसला कैसे ले लिया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से उनकी शादी आम शादियों की तरह थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फराह खान ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि साल 2002 में फिल्म, ‘मैं हूं ना’ के सेट पर उनकी मुलाकात शिरीष संग हुई थी। तब वो दोनों एक-दूसरे से काफी लड़ाई झगड़ा करते थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि यह कपल आगे जाकर शादी भी कर सकता है, लेकिन फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद शिरीष ने अचानक एक दिन फराह खान को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। साथ ही उनसे यह भी साफ रूप से कहा,  ‘डार्लिंग अगर तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहती तो चली जाओ। मैं तुम्हें सिर्फ देखकर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। अगर तुम सीरियस हो और हम शादी करने जा रहे हैं तो ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे’।’

वही फराह ने यह भी बताया कि शिरीष की इस बात ने उनपर जादू कर दिया था, लेकिन वह तुरंत नहीं मानी थी। उन्होंने काफी समय लिया, क्योंकि वो शिरीष से 7 साल बड़ी थी, जबकि शिरीष ने जब फराह को प्रपोज किया था, तब उनकी उम्र 25 साल थी। इसके साथ ही शिरीष हिंदू थे और फराह एक मुस्लिम थी, लेकिन बाद में फराह ने शिरीष को शादी के लिए हां कह दिया और फिर इस कपल ने साल 2004 में गोवा में जाकर सगाई की थी और कुछ महीनों बाद धूमधाम से शादी भी की।

एक इंटरव्यू में फराह ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह शिरीष के धर्म का काफी सम्मान करती है। उसी तरह शिरीष भी उनके धर्म का सम्मान करते हैं। उन दोनों के बच्चे भी धर्मो का सम्मान करना जानते हैं। उनके प्यार के बीच में आज तक धर्म और उम्र की दीवार नहीं बन पाई। शायद इसी वजह से उनका रिश्ता कामयाब हो पाया है।

हम आपको बता दें साल 2004 में फराह और शिरीष की शादी काफी सुर्खियों में थी, क्योंकि इस कपल ने एक ही दिन में तीन बार शादियां की थी। पहली शादी उन्होंने कोर्ट मैरिज की थी, जबकि दूसरी शादी नॉर्थ इंडियन हिंदू स्टाइल की शादी हुई थी और तीसरी शादी निकाह हुआ था। इस सेलिब्रिटी की शादी में बॉलीवुड के तमाम बड़े सेलिब्रिटीज मौजूद थे। फराह का कन्यादान शाहरुख खान ने किया था, क्योंकि फराह शाहरुख को अपना भाई मानती हैं। इस पॉवर कपल के तीन बच्चे (ट्रिप्लेट्स) आन्या, दीवा और जार हैं। इनका जन्म साल 2008 में एक साथ हुआ था। फराह खान और शिरीष कुंदर की जोड़ी ने बॉलीवुड में मिसाल कायम की है कि धर्म और उम्र की दीवार प्यार के रिश्ते के बीच में कभी भी नहीं आती है, अगर आपका दिल सच्चा हो तो।

Exit mobile version