Site icon Prabha

रूक गया ऋषि कपूर का कारवाँ…मेरा नाम जोकर से मुल्क का सफर..

लता जी जब पहली बार ऋषि कपूर से मिली थी तब ऋषि कपूर महज छः महीने के थे। आज ऋषि कपूर ने दुनिया को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन उनके पीछे रह गया उनका अभिनय, उनका नाम,उनका व्यक्तित्व।

ऋषि कपूर ने पहली बार अभिनय मेरा नाम जोकर में बालकलाकार के रूप में किया। जिसके बाद उन्होंनं वॉवी,कर्ज,ये वादा रहा, सागर ,नगीना,नसीब अमर अकबर एन्थोनी,हम किसी से कम नहीं,कपूर एण्ड सन्स जैसी 115 से ज्यादा सुपर हिट फिल्में की। पर्दे पर रोमांस का जादू बिखरने वाले ऋषिकपूर ने 50 साल के फिल्मी करियर में 92 रोंमेन्टिक फिल्में की।

ऋषिकपूर ने अपने अभिनय के लिए 1970 से 2071 तक 7 से ज्यादा महनीय पुरुस्कारों से सम्मानित किया गया। जिसमें फिल्म फेयर एक्टर अवार्ड, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड,फिल्म फेयर स्पोर्पोर्टिंग अवार्ड आदि अवार्ड शामिल हैं।

ऋषि कपूर का निधन भारतीय सिनेमा के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारत के लिए एक स्तब्ध करने वाली घटना है।

उनकी मौत पर महानायक अमिताभ बच्चन , सलमान खान, अक्षय कुमार,प्रधानमंत्री मोदी, राहुल गाँधी, अरविंद केजरीवाल, लता मंगेश्कर, आशा भोसले, कुमार विश्वास आदि कलाकारों ने शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version